बिहार में एक ही दिन अबतक के सबसे ज्यादा 243 कोरोना संक्रमित मिले, प्रदेश में 34वें मरीज की मौत

बिहार में एक ही दिन अबतक के सबसे ज्यादा 243 कोरोना संक्रमित मिले, प्रदेश में 34वें मरीज की मौत





बिहार के पूर्णिया में सर्वाधिक 55 संक्रमित सहित 30 जिलों में 243 नए कोरोना संक्रमितों की बुधवार को पहचान की गई। बिहार में एक दिन में अबतक एक साथ सबसे अधिक संक्रमित की पहचान की गयी। इसके पूर्व राज्य में 31 मई को सर्वाधिक 242 मरीज की पहचान की गई थी। वहीं, दरभंगा में एक कोरोना संक्रमित मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गयी। इस के साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5698 हो गई और मृतको की संख्या बढ़कर 34 हो गयी।



 स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दरभंगा के रहने वाले एक व्यक्ति की मौत कोरोना से हुई है। कोरोना आइसोलेशन सेंटर में उसकी इलाज चल रहा था। इस शख्स की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई। गौरतलब है कि दरभंगा में यह दूसरी मौत हुई है। इससे पहले सोमवार को इस जिले में एक मरीज की मौत हुई थी। 



स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पूर्णिया में 55, शिवहर में 4, सीतामढ़ी में 6, औरंगाबाद में 7,शेखपुरा में 2, मुजफ्फरपुर में 4, नवादा में 7, बाँका में 2, कटिहार में 1, भागलपुर में 16, कैमूर में 4, रोहतास में 6, वैशाली में 4, पटना में 2, गया में 5, सारण में 19, मुंगेर में 13, खगड़िया में 1, मधुबनी में 20, नालंदा में 4, मधेपुरा में 8, अररिया में 4, भोजपुर में 19, समस्तीपुर में 5, अरवल में 7, जमुई में 4, किशनगंज में 9 और सहरसा में 2, बक्सर में 1, पूर्वी चंपारण में 2 नए संक्रमितों की पहचान की गई। इसप्रकार 30 जिलों में 243 मरीज की पहचान हुई। 


अबतक कोरोना के 2934 मरीज स्वस्थ हुए
राज्य में अबतक कोरोना के 2934 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में राज्य में 164 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो गए। इन सभी स्वस्थ हो चुके लोगों को होम क्वारंटीइन में रहने की सलाह डॉक्टरों ने दी है। 
अबतक 1 लाख 9483 सैम्पलों की जांच हुई
वहीं, बिहार में बुधवार की शाम तक 1 लाख 9483 सैम्पलों की कोरोना जांच की जा चुकी है। वहीं स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि 13 जून तक राज्य के सभी 38 जिलों में कोरोना संक्रमण जांच की व्यवस्था हो जाएगी। अभी राज्य के 32 जिलों में यह व्यवस्था है।



https://amzn.to/31yyKjG

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Domain